Mrunal Thakur का फिटनेस और स्किन केयर रूटीन
सुबह जल्दी उठना
मृणाल दिन की शुरुआत जल्दी उठकर योग और स्ट्रेचिंग से करती हैं।
स्किन केयर रूटीन
वो नेचुरल प्रोडक्ट्स और DIY फेस पैक का उपयोग करती हैं ताकि स्किन ग्लो करे।
डाइट का राज
मृणाल हाइड्रेटेड रहती हैं और जंक फूड से दूरी बनाती हैं।
वर्कआउट रूटीन
वो हफ्ते में 4-5 दिन जिम जाती हैं – कार्डियो, योग और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करती हैं।
मेंटल हेल्थ के लिए टाइम
मेडिटेशन और पॉजिटिव सोच से मृणाल स्ट्रेस से दूर रहती हैं।
Mrunal का सीक्रेट
नियमितता, नेचुरल रूटीन और पॉजिटिव सोच – यही है मृणाल की सुंदरता का राज।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें